शानदार रूम फ्रेशनर का काम करते हैं नींबू के छिलके: Herbal Acharya

Update: 2019-04-01 09:14 GMT

अपने पाठकों के लिए गांव कनेक्शन आज से लेकर आ रहा है हेल्थ टिप्स। गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य डॉ. दीपक आचार्य रोजाना एक वीडियो के जरिए आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताएंगे जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं।

डॉ. दीपक आचार्य 

हर्बल टिप्स में आज जानिए नींबू के छिलकों के फायदे। हर्बल गुरु डॉ. दीपक आचार्य सलाह देते हैं कि रस निकालने के बाद नींबू के छिलके न फेंके बल्कि छिलकों को सुखाकर किसी जार में रख लें।

अगर घर से सीलन या कोई दूसरी दुर्गंध आ रही हो तो इनमें से कुछ छिलकें उबलते पानी में डालें और फिर उस पैन (बर्तन) में जब भाप निकलनी शुरु हो जाए, उसे पूरे घर में घुमा दीजिए। नींबू के छिलकों निकलती भाप और सुगंध न सिर्फ घर से दुर्गंध दूर करेगी बल्कि संक्रमण करने वाले सूक्ष्मजीवों को भी मारेगी। तो फिर मार्केट से महंगे रूम फ्रेशनर लाने की क्या जरुरत, आप भी इस नायाब टिप को आजमा कर देखिए।

कल पढ़िएगा अदरक के कुछ खास गुण सेहत कनेक्शन के इसी कॉलम हर्बल टिप्स में

Full View

डॉ. दीपक आचार्य के सेहत से जुड़े टिप्स, जड़ी-बूटियों से जुड़ी जानकारी और लेख यहां पढ़िए


ये भी पढ़ें- हर्बल टिप्स: सेहतमंद बने रहने के लिए आजमाएं ये नुस्ख़े

स्वाइन फ्लू से ऐसे करें खुद का बचाव, ये फोन नंबर आएंगे आपके काम

लगातार बुखार और बदन दर्द हमेशा वायरल ही नहीं चिकनगुनिया भी हो सकता है

Similar News