शारदा चिटफंड मामला: नलिनी चिदंबरम को समन भेजने से सीबीआई का इनकार

Update: 2016-03-04 05:30 GMT
gaon connection, गाँव कनेक्शन

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली। शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई ने पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजने की ख़बर का खंडन किया है। हांलाकि न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के ज़रिए ये ख़बर दी थी कि शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 10 मार्च तक हाज़िर होने का समन जारी किया है।  

एएनआई का ट्वीट

सूत्रों के हवाले से आ रही है ख़बरों की मानें तो शारदा चिटफंड मामले में नलिनी चिदंबरम की भूमिका पर जांच एजेंसियों को शक है। दरअसल बीते कुछ दिनों से पी चिदंबरम और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पी चिदंबरम इशरत एनकाउंटर केस में घिरे हुए हैं। बेटे कार्ति की 14 देशों में संपत्ति का मामला पहले से गर्म है और अब उनकी पत्नि नलिनी भी शक के दायरे में हैं।

Similar News