श्रीलंका रेलवे को 31.8 करोड़ डालर का कर्ज़ देगा भारत

Update: 2016-07-27 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

कोलंबो (भाषा)। भारत ने श्रीलंका रेलवे के लिए 31.8 करोड़ डालर का कर्ज़ मंजूर किया है। इस राशि का इस्तेमाल श्रीलंका रेलवे अपनी संचार प्रणाली और तमिल बाहुल्य उत्तरी क्षेत्र में रोलिंग स्टाक के उन्नयन में करेगा।

श्रीलंका सरकार के प्रवक्ता और मंत्री गायंता करणातिलक ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल उत्तर मध्य प्रांत में माहो से अनुराधापुरा तथा उत्तर में अनुराधापुरा से ओमानताई तक सिग्नल प्रणाली सुधारने में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इससे एयरकंडीशंड कैरिज के साथ छह पावर सेट, 10 इंजन और 160 कैरिज, तेल टैंक के साथ 30 वैगन और 20 केंटनर ले जाने वाले वैन की खरीद की जाएगी।

Similar News