सरकार को बड़े सुधारों के साथ आगे बढ़ने का साहस दिखाना चाहिये: चिदंबरम

Update: 2016-05-28 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के रुख पर हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा कि उसे बड़े सुधारों के साथ आगे बढ़ने का साहस दिखाना चाहिये। पार्टी ने कहा है कि यदि सरकार वास्तव में काम की बात करती है तो पार्टी इसमें मदद करेगी।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने के साथ, मेरा मानना है कि जैसी जून 2014 में थी, सरकार को बड़े ढांचागत सुधारों को अमलीजामा पहनाकर अर्थव्यवस्था को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना चाहिये और लंबित पड़े मुश्किल फैसले लेने चाहिये जिन्हें संप्रग सरकार नहीं ले पाई क्योंकि उसके पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं था।''

उन्होंने कहा, ‘‘अब इस सरकार के पास लोकसभा में 282 या 283 सीटें हैं इसलिए उसे हिम्मत जुटाकर बड़े ढांचागत सुधारों को आगे बढ़ाना चाहिए और ऐसा करते हुये उसे  विपक्ष को भी अपने साथ लेना चाहिये। यदि सरकार काम की बात करना चाहती है तो कांग्रेस पार्टी मिलकर काम करने के लिए तैयार है।''

Similar News