सरकारी योजनाओं की निगरानी करेगा का 'नमो एप'

Update: 2016-04-25 05:30 GMT

अमेठी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आम आदमी तक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की निगरानी ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्लीकेशन’ के जरिए की जाएगी।

स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र सरकार की मंशा है कि उसकी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे। इसके लिए योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा, इस मकसद को पूरा करने के लिए नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद ली जाएगी। इसके लिए फिलहाल अमेठी में दो समूह बनाए गए हैं। उनमें से एक में पांच तथा दूसरे में 14 लोग शामिल हैं जो सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ेंगे।

स्मृति ने कहा कि इन समूहों का काम होगा, वे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें और उससे जुड़ी तस्वीरें खींचकर उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ साझा करें। इसके जरिए योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि अगर इस टीम का कोई सदस्य किसी अग्निकांड पीड़ित व्यक्ति की सहायता की फोटो इस एप्लीकेशन के जरिए पर अपलोड करेगा तो वह तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का यह प्रयास है कि सही व्यक्ति तक सही लाभ पहुंचे। 

स्मृति ने इस मौके पर महिलाओं का आह्वान किया कि वे घर की चौखट से बाहर निकल कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। आज भी महिलाएं खुद को घरेलू कार्यों तक सीमित रखना चाहती हैं इससे समाज कमजोर ही नहीं हो रहा है बल्कि उनकी सहभागिता के बिना देश की तरक्की भी रुकती है। मंत्री ने कहा, जिस तरह घर परिवार को सही दिशा में ले जाने मे महिलाओं का अहम योगदान है उसी तरह देश के निर्माण में भी उनका सहयोग आवश्यक हो गया है।

स्मृति ने कहा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वह अमेठी में 50 हजार महिलाओं का बीमा कराएंगी, जिसकी पहली किस्त वह खुद जमा करेंगी। स्मृति ने उनसे मिलने आयी दिवंगत पत्रकार करुण मिश्रा की पत्नी को भरोसा दिलाया कि वह उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च खुद वहन करेंगी। पिछले माह पत्रकार करुण मिश्रा की सुलतानपुर में हत्या कर दी गयी थी।

Similar News