दूषित पानी से होती हैं पेट की बीमारियां, बच्चों को उबाल कर दें पानी

Update: 2017-03-03 16:59 GMT
पेट की अधिकांश बीमारियां दूषित पानी से होती हैं।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। पेट की अधिकांश बीमारियां दूषित पानी से होती हैं। पानी कितना भी साफ क्यों न हो, उसे उबालने के बाद ठंडा करके ही पीना चाहिए। यह सलाह छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के दौरान डॉक्टर ने दी।

स्वास्थ्य सम्बन्धी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला मुख्यालय से करीब छह किमी दूर बसे सदर कन्नौज ब्लाक क्षेत्र के गाँव मियांगंज के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। गाँव कनेक्शन और स्वास्थ्य महकमे के संयुक्त प्रयास से लगे स्वास्थ्य की जांच और दवा वितरण कैंप में मां अपने-अपने बच्चों को लेकर पहुंचीं। किसी ने पेट खराब होने की दिक्कत बताई तो किसी ने भोजन कम करने की बात रखी।

Full View

डाक्टरों की टीम ने सभी को मुफ्त दवाएं दीं। टीम में शामिल डॉ. अग्रजा सिंह ने भी महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को सुना और उनका निदान किया। नेत्र परीक्षक अब्दुल्ला मोहम्मद जुबेर और एएनएम नूरबानो ने बच्चों का वजन किया। लंबाई नापी और पंजीकरण भी किया। निर्धारित समय पर आयरन की सीरप पिलाने को भी कहा।

कैंप में बच्चों की जांच करते डॉक्टर।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News