आगरा एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत

Update: 2017-07-17 17:40 GMT
हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, कार चला रहा युवक मामूली चोटिल 

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

उन्नाव। सड़क पर पड़े मवेशी को बचाने के फेर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मामूली चोटिल हुआ। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिहार प्रांत के जिला गोपालगंज थाना नगर गोपालगंज कस्बा गोपालगंज के मड़वाड़ी मोहल्ला में रहने वाले तनवीर आलम (38) पुत्र सफी अहमद अपने मामू मोहम्मद असलम (48) पुत्र मोहम्मद जान व साथियों में जहांगीर आलम (35) पुत्र मोहम्मद जुनैद, दिलशाद खां (45) पुत्र जुवार खां, मोहम्मद इमरान (38) पुत्र उसमान गनी तथा ममेरे भाई मोहम्मद वसीम (25) पुत्र मोहम्मद असलम के संग दिल्ली से कार से अपने घर जा रहे थे। रात दो बजे के करीब आगरा एक्सप्रेस वे थाना आसीवन के गांव भुठवाखेड़ा मजरे कुरसठ ग्रामीण के सामने सड़क पर मरे पड़े मवेशी को बचाने के फेर में कार डिवाइडर से टकरा कर कई बार पलट कर खड़ी हो गई।

ये भी पढ़ें- लावारिस लाशों का मसीहा : जिसका कोई नहीं होता, उसके शरीफ चचा होते हैं

हादसे में कार सवार मोहम्मद असलम, जहांगीर आलम, दिलशाद खां की मौके पर मौत हो गई। जबकि मोहम्मद वसीम और मोहम्मद इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे तनीवर आलम मामूली चोटिल हो गए। घायल वसीम और इमरान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चला रहे तनवीर के मुताबिक हादसा इत्तेफाकिया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

Similar News