मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में 30 फीसदी गैरहाजिर

Update: 2017-04-27 14:22 GMT
परीक्षाओं में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों का रिकार्ड बन गया।

आभा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। सूबे में मंगलवार से शुरू हुई अरबी फारसी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों का रिकार्ड बन गया। पहली पाली में 30 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी नहीं आए। जिले के 24 केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों में शुरू हुईं।

पहले दिन सुबह की पाली में 2,185 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन सिंह ने बताया, ‘‘सुबह आठ बजे से शुरू हुई मुंशी की परीक्षाओं में 3,973 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 1,397 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ गए। मौलवी में पंजीकृत 2,626 में से 788 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए।’’ कुल 6,599 परीक्षार्थियों में से 2,185 परीक्षार्थी नहीं आए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News