शिया समुदाय गोहत्या के खिलाफ जारी करेगा ‘फरमान’

Update: 2017-04-03 20:05 GMT
यूपी में गोहत्या पर पहले से है प्रतिंबंध

लखनऊ। ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड बुधवार को एक 11 बजे से एक बैठक सईदुल मिल्लत हॉल में आयोजित कर रहा है।

इस बैठक में सच्चर कमीशन की तरह शियों के शैक्षिक और आर्थिक हालात का जायजा लेने के लिए एक अलग कमीशन बनाने की मांग पर, हिंदुस्तान में गोहत्या के मुतालिक मराजे कराम (सर्वोच्य शिया धर्मगुरु) के फतवे की रौशनी में हिन्दुस्तानी जनता के सामने शिया मौफुक के इजहार पर, तीन तलाक के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस शिया दृष्टिकोण के मुतालिक पर, उत्तर प्रदेश में नई हुकूमत बनने के बाद शियों के राजनैतिक और धार्मिक मामलों पर अल्पसंख्यकों को दिए जाने वाले अधिकरों में शिया मुसलमानों को अलग से उनके अधिकार दिए जाने की मांग पर बात की जाएगी।

Similar News