औरैया: नायब तहसीलदार के निर्देश पर ईओ ने शुरू करवाया सफाई अभियान  

Update: 2017-05-09 11:36 GMT
नायब तहसीलदार ने ईओ के साथ मिलकर सफाई कर्मियों से प्रत्येक नाली साफ करवाई।

धर्म पाण्डेय, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। स्वच्छता अभियान के तहत नेहरू नगर वार्ड में नायब तहसीलदार ने अपनी देखरेख में ईओ के साथ मिलकर सफाई कर्मियों से प्रत्येक नाली साफ करवाई। इसके बाद सड़कों व गलियों में भी झाड़ू लगवाई।

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर दिबियापुर नगर पंचायत में नायब तहसीलदार निधि पाण्डेय ने ईओ महेश चंद्र को निर्देश दिए कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक वार्डों में अभियान चलाया जाए। निरीक्षण के दौरान यदि गन्दगी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- यूपी: अर्धकुंभ की तैयारी तेज, योगी आदित्यनाथ ने दिये गंगा सफाई के निर्देश

नालियों को साफ कराने के बाद नायब तहसीलदार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी गली और सड़क को साफ रखने का दायित्व आमजन का ही होता है। अपने घरों का कूड़ा सड़क और गली में न डालें। सफाई कर्मी घर-घर जाकर सीटी बजाकर कूड़ा लेगा। इस अवसर पर गोपाल स्वरूप त्रिपाठी, सभासद धर्मपाल मौजूद रहे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News