सरोजनी नगर के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दी जाती है साईकिल

Update: 2017-04-25 15:56 GMT
विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को साइकिल देकर प्रोत्साहित किया जाता है।

आशीष यादव, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। जनपद के विकास खंड सरोजनी नगर के ग्राम हसनपुर खेवली में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को साइकिल देकर प्रोत्साहित किया जाता है। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्लास में प्रथम श्रेणी स्थान पाने वाले राज पुत्र सिया राम निवासी निजामपुर मझिगवां को साइकिल देकर सम्मानित किया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ग्राम पंचायत खेवली के प्रधान और कार्यक्रम के आयोजक दिनेश पाल ने बताया, “प्रत्येक वर्ष स्कूल के सबसे मेधावी छात्र को साइकिल उपहार स्वरूप देकर उपजिलाधिकारी द्वारा सम्मानित कराया जाता है, जिससे गाँव के बच्चों का मनोबल बना रहे।” साइकिल पाने वाले राज ने बताया, “सम्मान और साइकिल पाकर बहुत खुश हूं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News