कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता: डीजीपी  

Update: 2017-04-26 04:05 GMT
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह। 

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं फिर चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आता हो।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिलों की पुलिस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘निगरानीकर्ता गाय या प्रेम प्रसंग से जुडे मुद्दे हाथ में ले रहे हैं, उन्हें कानून अपने हाथों में लेने नहीं दिया जा सकता। इस तरह के मामले सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।'' उन्होंने जिला पुलिस प्रमुखों से एंटी रोमियो दस्तों के संबंध में क्या करें और क्या ना करें को रेखांकित करते हुए स्पष्ट आदेश जारी करने को कहा।

डीजीपी ने कहा, ‘‘दस्तों द्वारा पकडे जाने वाले लोगों को जेल नहीं भेजना चाहिए, इसके बजाए उनके अभिभावकों को बुलाया जाना चाहिए और उनकी काउंसलिंग की जानी चाहिए।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News