बदला जाएगा मुगलसराय स्टेशन का नाम, गृहमंंत्रालय ने दी हरी झण्डी

Update: 2017-08-04 12:14 GMT
मुगलसराय रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब जनसंघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी के फैसले को गृह मंत्रालय की तरफ से इजाजत मिल गई है। जून में यूपी सरकार ने स्टेशन के नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झण्डी दी थी।

ये भी पढ़ें- लाखों की तादाद में से केवल 10 हजार मजदूरों के लिए अन्नपूर्णा थाली

जुलाई में उत्तर प्रदेश को गृह मंत्रालय की तरफ से एनओसी मिल गई है। नियमत: किसी स्टेशन,गाँव या शहर का नाम बदलने के लिये राज्य सरकार को गृहमंत्रालय से एनओसी लेना जरूरी होता है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट यूपी सरकार को भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- खेत-खलिहान : छोटे किसानों का रक्षा कवच कब बनेगा फसल बीमा ?

उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो, ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डाक विभाग और रेलवे मंत्रालय ने गृहमंत्रालय से कहा है कि उन्हें स्टेशन का नाम बदले जाने से कोई समस्या नहीं है।एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि किसी भी एजेंसी ने कोई भी प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं दी। एक बार राज्य सरकार को एनओसी मिल जाएगा तो उसके बाद वह स्टेशन का नाम बदल सकती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News