मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर

Update: 2017-04-29 09:36 GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं। यहां वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर का दूसरा दौरा है।

सीएम योगी दो दिन के दौरे पर 29 अप्रैल को रवाना होंगे और 30 अप्रैल तक वहां रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर व देवरिया (सलेमपुर) में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक आदित्यनाथ दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुचेंगे। यहां पर वह अवन्तिका होटल में बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वह गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुचेंगे। इस दौरान सीएम एक दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, साथ ही विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी पिछले महीने 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर गए थे। इस दौरान लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया था।


Similar News