मुख्यमंत्री योगी ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Update: 2017-06-06 16:04 GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ। सीएम जनशिकायतों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन पर आज सख्त हो गए। सीएम ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। 10 जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से भी जवाब तलब किया गया आैर लखनऊ, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर के DM से जवाब तलब, कानपुर नगर, गोरखपुर, इलाहाबाद, सीतापुर के DM से जवाब मांगा।

ये भी पढ़ें- MP में हिंसक हुआ किसान आंदोलन, फायरिंग में 2 किसानों की मौत, शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

आगरा, जौनपुर और खीरी के जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण देने को कहा है। लखनऊ, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से, कानपुर नगर, गोरखपुर, इलाहाबाद, सीतापुर के कप्तानों से, आगरा, जौनपुर, खीरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से भी मांगा स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं सीएम ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने मुख्य सचिव को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश है।

वहीं लखनऊ-CM ऑफिस में तैनात करीब 1 दर्जन समीक्षा अधिकारी हटा दिए गए है। पूर्ववर्ती सपा बसपा सरकार के शासनकाल से तैनात थे अधिकारी, सचिवालय प्रशासन विभाग ने करीब एक दर्जन समीक्षा अधिकारी हटाए।

Similar News