सीएम बनने के बाद योगी कल पहुंचेंगे अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन  

Update: 2017-05-30 20:27 GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ बुधवार को पहली बार अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में विभिन्न आयोजनों में शिरकत करने के साथ ही रामलला के दर्शन भी करेंगे। इस दौरान अयोध्या में कुछ बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री कर सकते हैं। जिसमें घाटों के जीर्णोध्दार, सरकार की ओर से एक फाइव स्टार होटल का निर्माण और रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण का एलान भी योगी करेंगे।

यूपी cm योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा 

ये भी पढ़ेेें-बाबरी केस : कई बड़े नेताओं पर आज तय हो सकते हैं आरोप, लखनऊ में आडवाणी से मिलने पहुंचे योगी

मुख्यमंत्री का अयोध्या जाना बड़ी बात मानी जा रही है। इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। अयोध्या, काशी और मथुरा को लेकर भाजपा ने चुनाव से पहले विकास के बड़े वादे किये थे। इस दिशा में मथुरा और अयोध्या को नगर निगम भी घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- योगी का असर: 9 बजे ही ऑफिस पहुंच रहे कर्मचारी, सफाई में भी दे रहे योगदान

अब मुख्यमंत्री के अयोध्या जाने से सालों से विकास की राह देख रही रामनगरी के लोगों को सौगातें मिलने की उम्मीद जाग उठी है।

Similar News