जिलाधिकारी ने बैठक कर यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दिए निर्देश

Update: 2017-04-04 10:33 GMT
साभार: इंटरनेट

दीपांशु मिश्रा ,स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। जिलाधिकारी जी.एस.प्रियदर्शी की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सही किये जाने के विषय में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सही किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।

यातायात से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिलाधिकारी ने कहा, ‘’यातायात व्यवस्था सही किये जाने में किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये। संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटवाया जाये। हजरतगंज, चैराहा, जनपथ, बापू भवन, सचिवालय, के पास जो भी गाडियां पार्क होती हैं उनको मल्टीलेविल पार्किंग में पार्किंग करवाना सुनिश्चित किया जाये।‘’

उन्होने कहा, ‘’सचिवालय व बापू भवन के पास जो भी गैर सरकारी गाडियां पार्क होती है उनकी पार्किंग लालबाग की पार्किंग में पार्क करवाना सुनिश्चित करें। अवैध पार्किंग होती है उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाये और जुर्माना वसूल किया जाये। ई- चालान पर जोर दिया जाये और इसकी भी मानीटरिंग की जाये जो भी वाहन चालक तीन बार से ज्यादा यातायात नियमों को तोड़ता है उसके ड्राइविग लाइसेन्स के को निरस्त किया जाए।‘’

जिलाधिकारी ने कहा ‘’शहर में जो छः बडे स्कूल है उनके स्कूल प्रबन्धन से ए.आर.टी.ओ. और पुलिस अधीक्षक यातायात आपस मे सामन्जस्य बनाकर उनकी स्कूल बसों को मल्टीलेविल पार्किंग में रियायती दरों पर स्थाई पार्किंग करायें| स्कूल प्रबन्धन से यह भी विचार विमर्श कर कि स्कूलों में छूट्टिया 15-20 मिनट के अन्तराल में करवाने के लिए तैयार किया जाये जिससे छात्रों के अभिभावक एक साथ नही आएंगे तो यातायात सुगम रहेगा।‘’ जिलाधिकारी ने प्रबन्ध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट से कहा, ‘’नगर में बड़ी बसों के स्थान पर छोटी बसों से प्रतिस्थापित कर उनकी संख्या बढ़ाई जाये।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News