डेंगू पर लगाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम अलर्ट

Update: 2017-04-22 14:47 GMT
अगले महीने तक राजधानी के सभी वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव पूरा हो जाएगा।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। मच्छरों से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। अगले महीने तक राजधानी के सभी वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव पूरा हो जाएगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस बारे में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस बाजपेई बताते हैं, “स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम मिलकर काम करेंगी। 25 अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा, जिसे मई के आखिरी सप्ताह तक राजधानी के 110 वार्डों को कवर कर लिया जाएगा।” हर बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग जाती थी। इस बार दोनों टीमें साथ में काम करेंगी, जिससे जिन क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News