यूपी : आंधी और बारिश से ताजमहल का पिलर टूटकर गिरा

Update: 2018-04-12 10:10 GMT
साभार: एएनआई।

शाहजहां और मुमताज महल की मोहब्ब्त के प्रतीक ताजमहल को आंधी-तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में स्थित एक पिलर का हिस्सा टूट कर गिर गया है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के एंट्री गेट के एक पिलर का हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार की आधी रात को तेज हवा के साथ भारी बारिश की वजह से ताजमहल के दक्षिणी गेट पर स्थित पिलर गिर गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश की खबरें हैं।

ये भी पढ़ें- ताजमहल किसका ? वक़्फ बोर्ड ने कहा, शाहजहां ने किया था ‘दान’, सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिखाओ दस्तावेज 

ये भी पढ़ें- ताजमहल किसका ? वक़्फ बोर्ड ने कहा, शाहजहां ने किया था ‘दान’, सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिखाओ दस्तावेज 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों ने बताया कि आगरा किला , फतेहपुर सीकरी , सिकंदरा , रामबाग में भी पेड़ तथा कंगूरे के पत्थर गिरने की सूचना है। कहां कितना नकुसान हुआ है, कुछ कहा नहीं जा सकता है। गुरुवार को वस्तुस्थिति का पता चलेगा।

ताजमहल। (सभी फोटो- अभिषेक वर्मा)

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News