“सैफुल्ला एनकाउंटर पर अगर आपने कुछ देखा तो बता सकते हैं”

Update: 2017-03-31 19:32 GMT
घटनास्थल की फाइल फोटो।

लखनऊ। जिलाधिकारी गौरीशंकर प्रियदर्शी ने आठ मार्च को थाना काकोरी स्थित हाजी काॅलोनी में बादशाह खान के मकान पर आतंकवाद के आरोपी सैफुल्ला खान के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच शुरू करवा दी है। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को इस जांच के लिए नामित किया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आठ मार्च को शाम से लेकर अगली सुबह करीब तीन बजे तक चले एनकाउंटर के बाद सैफुल्ला एनकाउंट में मारा गया था। जिसमें एटीएस की टीम मुख्य रूप से पुलिस के साथ थी। डीएम गौरीशंकर प्रियदर्शी ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में यदि किसी को लिखित या मौखिक साक्ष्य, बयान देने हों तो लोग दे सकते हैं। एसडीएम के न्यायालय के कक्ष संख्या-1 देवां रोड, चिनहट में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तथा कार्यालय कक्ष संख्या-3 कलेक्ट्रेट लखनऊ में गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को 13 अप्रैल 2017 तक उपस्थित होकर अंकित करा सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News