आईजी जोन ने लखनऊ एसएसपी के ऑफिस में मारा छापा, 5 सस्पेंड

Update: 2017-03-28 15:03 GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने थानों का किया था निरीक्षण।

लखनऊ। जब से प्रदेश में नई सरकार बनी है तबसे सरकारी महकमे में खलबली मची हुई है। इस कड़ी में पुलिस महकमा भी मुश्तैद नजर आ रहा है। कानून व्यवस्था को सही करने के लिए आए दिन कार्रवाई की जा रही है।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आईजी जोन लखनऊ कई जिलों में कानून व्यवस्था ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। आज पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन ए सतीश गणेश ने एसएसपी कार्यालय में छापा मारा और लेट आने के कारण एएसआई नेहा लेट आने के कारण, अभय सिंह सिपाही, जयप्रकाश वर्मा सिपाही,विजय कुमार रजक सिपाही, संजीव कुमार सिपाही को बिना वर्दी पाते हुय निलंबित किया, देरी से ऑफिस आने सात पुलिस कर्मियों का एक दिन का वेतन कटा।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी मंजिल सैनी को फटकार लगाई और फाइलों के निस्तारण के आदेश दिया। कार्यालय में कई खामिया मिली जिसे जल्द ही ठीक करने के आदेश दिए गए है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News