कानपुरः शराब के ठेकेदारों ने ठेके बंद कर कलक्टर गंज थाने का किया घेराव, लेकिन दुकान के पीछे से बिक रही बियर व शराब 

Update: 2017-04-05 12:03 GMT
शराब ठेके के मालिकों ने आज सारे ठेके बंद कर ठेकों में हो रही आगजनी और मारपीट को लूट करार देते हुए कलक्टर गंज थाने को घेर लिया।

कानपुर। शराब ठेके के मालिकों ने आज सारे ठेके बंद कर ठेकों में हो रही आगजनी और मारपीट को लूट करार देते हुए कलक्टर गंज थाने को घेर लिया। अमिताभ बाजपेई जो सपा के नव निर्वाचित विधायक है ने ठेके मालिकों का समर्थन करते हुए कलक्टर गंज पुलिस से कार्यवाही करने को कहा। पर एक तरफ़ जब ये हंगामा चल रहा था दूसरी तरफ़ घंटा घर के शराब और बियर के दुकानदार धड़ल्ले से शराब बेच रहे थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जब हमारे संवाद दाता ने बियर की दुकान में बियर माँगी तो बंद दरवाजे के पीछे से आवाज़ आयी के बाहर पाठक जी खड़े है। पहले उनसे आज्ञा लो फिर बियर मिल जायेगी। एक तरफ़ तो व्यापारी दुकानें बंद करने की बात कहते है और उनके कर्मचारी बंद दुकानों की एवज में ग्राहकों से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचते है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News