उत्तर प्रदेश में आशा बहुओं का बढ़ेगा मानदेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

Update: 2017-04-22 14:09 GMT
योगी आदित्यनाथ ने ‘आशा बहुओं’ के मानदेय में बढ़ोतरी के दिए निर्देश।  फोटो : विनय

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘आशा बहुओं' के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल देर रात परिवार कल्याण विभाग की प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा, ‘‘आधुनिक सुविधा से लैस प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएं और आशा बहुओं के मानदेय में न्यायोचित वृद्घि करने के संबंध में कार्रवाई की जाए।''

योगी ने राज्य में महिलाओं के सुरक्षित प्रसव तथा प्रत्येक शिशु के सुरक्षित जन्म और पोषण की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर जोर देते हुए कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने और बेहतर नतीजे प्राप्त करने की कार्य योजना बनाई जाए।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिशु स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और नियमित टीकाकरण पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया जाए। लिंगानुपात की समस्या को घटाने के हरसम्भव प्रयास किए जाएं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Similar News