रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्यौहार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Update: 2017-08-06 17:57 GMT
म्यांमार के यंगून नगर में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर प्रदेशवासियों को शुभकामना दी है। यहां आज जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्यौहार है। यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता व सद्भाव की भावना का प्रतीक है।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आज म्यांमार के यंगून नगर में आयोजित 'संवाद ' कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यंगून नगर में मौजूद भारतीय समुदाय की महिलाओं ने उन्हें रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बांधी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

Similar News