सिंथेटिक दूध बनाने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे : चौ. लक्ष्मीनारायण 

Update: 2017-04-16 10:59 GMT
उत्तर प्रदेश में एक डेयरी का दृश्य।

मथुरा (भाषा)। विश्व में भारत दुग्ध उत्पादन में सबसे आगे है और वहीं उत्तर प्रदेश सिंथेटिक (कृत्रिम) दुग्ध उत्पादन में सबसे आगे है, देश में सर्वाधिक नकली दूध भी उत्तर प्रदेश राज्य में तैयार किया जाता है।

उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने इस सच को स्वीकार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सिंथेटिक (कृत्रिम) दुग्ध उत्पादन में सबसे आगे है।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लक्ष्मीनारायण ने बताया कि ऐसा क्यों होता है, सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला यह राज्य प्रति व्यक्ति दूध की आपूर्ति में अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है, यहां प्रति व्यक्ति दूध का उत्पादन केवल 335 मिली है जबकि हरियाणा में पर 877 मिली और पंजाब में 1032 मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘जीवन से खिलवाड़ करने वाले लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए बहुत ही सख्त कानून बनाए जाने और फिर उस पर और भी ज्यादा कड़ाई से अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है।''

वह आज यहां उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

Similar News