मेरठ पुलिस को मिले दो-दो धमकी भरे पत्र, दिल्ली को उड़ाने की धमकी

Update: 2017-03-24 16:12 GMT
पहले भी प्रदेश में हमले की धमकी दी जा चुकी है।

मेरठ। मेरठ पुलिस को आज सुबह दो-दो धमकी भरे पत्र मिले हैं जिसमें दिल्ली को उड़ाने की धमकी दी गई है । पहला पत्र एक भिखारी द्वारा पुलिस के सिपाही को दिया गया। भिखारी ने सिपाही से कहा कि ये पत्र एक मोटर साइकिल सवार ने उसको दिया और इसे पुलिस को देने के लिए कहा। युवक ने भिखारी को पत्र पुलिस को देने के लिए दस रुपए दिए थे । पुलिसवाले ने जब पत्र को पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। पत्र में जिहादियों द्वारा दिल्ली को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस वाले ने भिखारी को पकड़कर पूछताछ की लेकिन मोटर साइकिल सवार नहीं मिला ।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

घटना के पन्द्रह मिनट बाद ही मेरठ के मंगल पांडेय नगर में डायल 100 पर तैनात एक अन्य पुलिसकर्मी को अधेड़ उम्र की महिला जो कि साड़ी पहने थी उसने भी इसी तरह का एक पत्र पुलिस कर्मी को दिया । जिसे पढ़कर पुलिसकर्मी के होश उड़ गए क्योंकि इस पत्र में भी दिल्ली को उड़ाने की धमकी दी गई थी इसमें लिखा है कि जिहादियों की तीन गाड़ियां दिल्ली रवाना हो चुकी हैं एक सुबह 6 बजे एक 7 बजे और एक 8 बजे । पत्र में लिखा था कि हम दिल्ली को उड़ा देंगे बचा सको तो बचा लो। साथ ही लिखा है कि इसे मजाक में ना लिया जाए । रब्बा खैर । पुलिस जांच में जुटी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News