एनटीपीसी हादसा: मृतकों के परिजन को ऊर्जा मंत्रालय देगा 20-20 लाख रुपए

Update: 2017-11-02 16:29 GMT
एनटीपीसी हादसा

लखनऊ। रायबरेली में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है और घायलों की संख्या 100 के आसपास है। हादसे में एनटीपीसी के 3 एजीएम संजीव शर्मा, प्रभात श्रीवास्तव, और मिश्री राम भी हादसे का शिकार हुए है। इन लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट भेजा जा रहा है। लखनऊ पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम कर रही है, वहां से उन्हें सीधा दिल्ली रेफर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- एनटीपीसी हादसा : ब्वॉयलर की राख निकलने वाली पाइप में अचानक हुआ ब्लास्ट, और चारों ओर बिखर गईं लाशें

ऊर्जा मंत्रालय परिजनों को देगा 20 लाख का मुआवजा

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने एनटीपीसी हादसे के मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को 10 लाख, कम घायल लोगों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

PM मोदी ने भी दिया मुआवजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सभी को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा जो लोग घायल हुए हैं उन्हें 50 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- एनटीपीसी हादसा : अधिकारी कहते हैं - आग मार रहा है तो घर जाओ, हम तुम्हारे पैसे काट लेंगे

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News