दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर होगा मुगलसराय नगरपालिका का नाम, कैबिनेट की मुहर लगी

Update: 2017-06-27 23:14 GMT
सीएम योगी। फोटो : साभार इंटरनेट

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल ने मुगलसराय नगर पालिका का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने के निर्णय को आज मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुगलसराय नगर पालिका का नाम दीनदयाल नगर रखे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि उपाध्याय का निष्प्राण शरीर मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर मिला था। उनके शताब्दी वर्ष के अवसर पर जनभावना के अनुरुप मुगलसराय नगर पालिका का नाम दीनदयाल नगर रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : यूपी की सड़कों के लिए एडीबी देगा 300 मिलयन डॉलर का कर्ज

मंत्रिमंडल ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के लिए प्रदेश सरकार की सहमति तथा सिफारिश रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भेजने का निर्णय भी लिया है। मंत्रिपरिषद में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत कार्यरत चिकित्सालयों में एलोपैथिक अथवा आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों विशेषज्ञ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के मद्देनजर रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए आयु सीमा 64 वर्ष तक करने व कार्यरत चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से 62 साल किए जाने का निर्णय भी किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News