नसीमुद्दीन बेटे अफजल सह‌ित बसपा से न‌िकाले गए, चुनाव में पैसे लेने का आरोप

Update: 2017-05-10 11:14 GMT
नसीमुद्दीन सिद्दीकी। (फाइल फोटो)

लखनऊ। बीएसपी के सीनियर लीडर और पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया गया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनके बेटे अफजल को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी।

बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर अवैध तरीके से संपत्ति जमा करने का और अवैध बूचड़खाने चलाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद पार्टी ने ये कार्रवाई की है. इसके पहले पार्टी में उनका कद पहले ही छोटा कर दिया गया था।

बता दें क‌ि कुछ ही दिन पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय महासचिव रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी से यूपी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेकर मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया था। यूपी में उनके पास पांच अन्य नेताओं के साथ सिर्फ लखनऊ मंडल के कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई थी।

Similar News