लोन के लिए भटक रहे जरूरतमंद, प्रधानमंत्री योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

Update: 2017-04-03 11:58 GMT
सड़क के किनारे हेलमेट की दुकान लगाते मोहन।

सन्तोष सिंह/अश्वनी द्विवेदी (स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट)

लखनऊ | बैंक प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते बैंक मैनेजर राष्ट्रीय/प्रादेशिक योजनाओं ‘प्रधानमंत्री मुद्रा लोन' को पलीता लगाने पर अमादा हैं| योजना के अंतर्गत फार्म भरने के बाद बैंक आवेदकों को लोन के लिए टालमटोल का रवैया अपनाये हुए हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लोन लेने वाले जरुरमंदों का आरोप है, बैंक कर्मी लोन देने के नाम पर काफी परेशान करते हैं। लोग न मिलने के कारण जरुरतमंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

काकोरी मुख्यालय से 19 किमी दूर स्थित हरदोई रोड बेगरिया निवासी रामचंदर हेलमेट वाले लोन लेने के लिए कार्पोरेशन बैंक के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं। पीड़ित रामचन्दर(42वर्ष) बताते हैं, ‘ मैं मोहन बिहार कालोनी ग्राम बेगरिया में रहता हूं। मेरे परिवार की मालीहालत बहुत खराब है। रोड के किनारे हेलमेट बेचने का काम करता हूं।

मेरी चार बेटियां और एक बेटा है। नकदी न होने के कारण मेरा धंधा नहीं चल रहा है। मैंने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पाने के लिए कार्पोरेशन बैंक का तीन महीने से चक्कर काट रहा हूं। बैंक मैनेजर ने लोन देने के लिए हामी नहीं भरी। मैं बहुत परेशान हूं। अब सूबे के मुख्यमंत्री योगी बाबा के दरबार में अपनी दर्द बतायेंगें।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News