अब बाबू नहीं दबा पाएंगे फ़ाइलें, ई-ऑफ़िस व्यवस्था शुरू

Update: 2017-10-28 16:51 GMT
योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के कामकाज को पारदर्शी बनाने की कवायद के तहत ई-ऑफिस व्यवस्था के आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि इस सिस्टम का लाभ राज्य की 22 करोड़ जनता को मिलेगा।

मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव कार्यालय सहित सचिवालय के 22 विभागों में शुक्रवार से ई-आफिस व्यवस्था लागू हो गई। अब इन विभागों की सभी फाइलें कंप्यूटर पर तैयार होंगी और ऑनलाइन दौड़ेंगी। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि इस सिस्टम से जनता के प्रति जवाबदेही तय होगी। ई-आफिस से पर्यावरण की रक्षा भी होगी।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर मुद्दा सुलझाने में मदद के लिए इमामों, स्वामियों के संपर्क में श्री श्री रविशंकर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय के शेष 72 विभागों में 31 दिसंबर तक और सभी जिला मुख्यालयों में 31 मार्च तक ई-आफिस से कामकाज शुरू कर दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में सिटीजन चार्टर लागू किया जाएगा। ई-आफिस जनता के प्रति जवाबदेही का उत्तम साधन है। इस व्यवस्था में विभागों को आपस में जोड़कर टीम भावना से काम करने की जरूरत है। कहा कि जो काम ना करना हो उसके लिए कमेटी गठित करने की पद्धति बदलनी होगी।

Similar News