सीएम के बाद यूपी में अब अधिकारी भी लगाएंगे जनता दरबार, सुनेंगे लोगों की फरियाद

Update: 2017-04-25 13:26 GMT
सुबह नौ से ग्यारह दो घंटे सुनवाई करेंगे अधिकारी

लखनऊ। जनता अदालत में अपार भीड़ के चलते अब प्रदेश में जिला मुख्यालयों को कसने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इसमें जिलों के सबसे विभाग प्रमुख, जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान सुबह नौ से ग्यारह बजे के बीच अपने कार्यालयों में जनता की सुनवाई करेंगे ताकि सीएम के सामने आने वाली समस्याओं में कुछ कमी आ सके।

अफसरों को ये बहाना कि वे निरीक्षण पर हैं, अब नहीं चलेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव राहुल भटनागर की ओर से आदेश सभी जिला मुख्यालयों के जारी कर दिया गया है।

राहुल भटनागर की ओर से सख्त ताकीद की गई है कि अफसर जनता की सुनवाई जिलों में नहीं करते हैं इस वजह से सीएम के सामने समस्याएं बहुत अधिक आ रही हैं इसलिए प्रत्येक कार्यदिवस पर अब जिलों के सभी विभागों के मुखिया सुबह दो घंटे केवल जनसुनवाई ही करेंगे।

Similar News