कन्नौज एसडीएम की पहल: अब ईंट भट्टों व ढाबों पर भी बनेंगे शौचालय 

Update: 2017-12-17 13:01 GMT
शौचालय 

जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए एसडीएम ने भी प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने तहसील सदर क्षेत्र के सभी ईंट भट्टा मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। ढाबा संचालकों को भी आदेश जारी हो रहा है।

ये भी पढ़ें: दिसम्बर तक जिले में ओडीएफ को गति देने के लिए मिस्त्री बने कन्नौज डीएम, खोदा गड्ढा बनाया शौचालय

एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर ने ‘गाँव कनेक्शन’ को बताया, ‘‘स्वच्छ भारत मिशन के तहत कन्नौज को ओडीएफ करना है। यह प्रधानमंत्री जी की विशेष महत्वाकांक्षी योजना है। इसको समय से पूरा कराया जाएगा।’’ उन्होंने आगे बताया, ‘‘पंचायत राज विभाग के प्रेरकों ने बताया है कि ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर और उनके परिजन अभी भी खुले में शौच जाते हैं। इससे कन्नौज जिले की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही जिले को समय से खुले में षौच मुक्त कराने में बाधा भी आ रही है।’’

एसडीएम ने आगे कहा, ‘‘भट्टों पर काम करने वाले सभी मजदूर और उनके परिजनों के उपयोग के लिए शौचालय का निर्माण एक सप्ताह के भीतर करा दिया जाए। साथ ही रंगीन फोटो और उपयोग का प्रमाण पत्र 25 दिसम्बर तक कार्यालय में दे दिया जाए।’’

ऐसा न करने पर भट्टा संचालकों/मालिकों के खिलाफ लोक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि सभी ढाबा संचालकों को भी नोटिस जारी की जा रही है। उनकी सूची भी तलब की गई है।

ये भी पढ़ें- औरैया में मिशन इंद्रधनुष सफल बनाने में ओडीएफ टीम करेगी मदद

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News