यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ जांच के आदेश

Update: 2017-04-25 09:59 GMT
बीते चार अप्रैल को जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगा था

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने अवैध वसूली मामले में जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिया है।

पूर्व डीजीपी जगमोहन पर जमीन कब्जा करने का आरोप

ह्यूमन राइट कमीशन के अनुसार मामला 2015 का है जब डीजीपी रहते हुए जगमोहन यादव ने श्याम वनस्पति ऑयल लिमिटेड में छापा मारा था और पैसे की मांग कर रहे थे। अवैध वसूली के मामले में ह्यूमन राइट कमीशन में शिकायतकर्ता प्रत्यूष ने शिकायत की थी।

इससे पहले बीते तीन अप्रैल को यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव के खिलाफ आवास-विकास की ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इस मामले में राजधानी के गोसाईगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच चल रही है।

Similar News