उन्नाव: पंचायत भवन में पाथे जा रहे कंडे, ज़िम्मेदार अंजान 

Update: 2017-04-25 13:59 GMT
जमुनिहा बंगर के मजरा ख्वाजगी पुर हेम्मा का पंचायत भवन।

विपिन तिवारी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। क्षेत्र की ग्रामसभा जमुनिहा बंगर में पंचायत भवन निर्माण के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए तो निकाल लिए गए, लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी इस भवन में बैठने की जगह नहीं है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े इस भवन में गोबर के उपले और कंडे पाथे जा रहे हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ग्राम पंचायत जमुनिहा बंगर के मजरा ख्वाजगी पुर हेम्मा में पांच वर्ष पहले पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था। इस निर्माण में खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाई गई थीं। स्लेब की शटरिंग खुलते ही कुछ हिस्सा धराशायी हो गया था। फिर धीरे-धीरे यह भवन जर्जर होता चला गया।

गाँव के संतोष बताते हैं, “पंचायत भवन बनने के समय मात्र औपचारिकता पूरी की गई, जिससे यह भवन किसी काम का नहीं है। पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल भी अधूरी है। भवन में दरवाजे और खिड़की भी नहीं लगाए गए।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News