यूपी में बाढ़ के प्रबंध से लोग संतुष्ट : उप मुख्यमंत्री      

Update: 2017-08-27 20:46 GMT
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।

मथुरा (भाषा)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज यहां कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में बाढ़ आई हुई है, वहां सरकार पूरी तरह से निगरानी कर रही है तथा बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किए जा रहे हैं।

मौर्य ने कहा, 'जब बाढ़ आती है, हमेशा कष्टदायी होती है किंतु इस बार जिस प्रकार की तैयारी व व्यवस्था वर्तमान सरकार ने की है, वह पूरी तरह से संतोषजनक है तथा लोग उससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं।' मौर्य ने कहा, 'बाढ़ के चलते जो समस्याएं पैदा हुई हैं, सरकार उनके समाधान के समुचित प्रयास कर रही है। भविष्य में ऐसी दुश्वारियां न होने देने की पूरी कोशिश होगी। '

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के पटना में लालू प्रसाद यादव द्वारा की जा रही विपक्षी दलों की 'महागठबंधन ' रैली के प्रभाव को पूरी तरह से नकारते हुए कहा, 'चाहे लालू हों अथवा अखिलेश, कितनी भी कोशिश कर लें, भाजपा का वे लोग कुछ भी नहीं बिगाड सकते। ' उन्होंने वर्ष 2019 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार का गठन होने का दावा किया। उनकी नजर में विपक्षी एकता से भाजपा का विजय रथ रकने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें:बाढ़ से जनता को बचाने में नाकाम है बीजेपी सरकार: राजेन्द्र चौधरी

एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने हरियाणा सरकार द्वारा राम रहीम मामले में की गई कार्यवाही को जायज एवं माकूल ठहराया। उन्होंने कहा, 'हरियाणा सरकार ने उचित कार्यवाही कर स्थिति को समय रहते काबू में कर लिया। ' एक दिन पूर्व कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में एक साथ 8 सैनिकों की शहादत पर उन्होंने कहा, 'फिदायीन हमले को तो पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता। लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। ऐसा मालूम पड़ता है कि वे उससे बौखला कर ही ऐसे हमले कर रहे हैं। '

Similar News