शाहजहांपुर में 137 करोड़ से बनेगी रिंग रोड

Update: 2017-04-05 10:13 GMT
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वाहनों के आवागमन के लिये रिंग रोड बनाई जाएगी।

शाश्वत पांडेय, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

शाहजहांपुर। जिले में वाहनों के आवागमन और एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिये सड़कों पर जाम लग जाता है। इसी को देखते हुए रिंग रोड बनाने के लिए 137 करोड़ की परियोजना बन रही है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वाहनों के आवागमन के लिये रिंग रोड बनाई जाएगी। नगर सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अर्न्तगत बिजली उत्पादन करने की इकाई स्थापित की जा रही है। इसके लिये जमीन ककरा में देख ली गई है। नगर के सीवर लाइन बिछाने का कार्य चार फेज में किया जायेगा। नगर के चौराहों के लिये 16 हैवी मास्क लाइट दिये गये हैं और लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिये व्यवस्था की जायेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News