कन्नौज : एसडीएम ने पकड़ा हजारों बोरी गेहूं और चावल 

Update: 2017-07-02 19:50 GMT
एसडीएम ने पकड़ा रसद।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। जिन महिला एसडीएम के खिलाफ जिले के अधिवक्ता आंदोलित हैं, उन्होंने बड़ी कामयाबी पाई है, सरकारी राशन की दुकान का 2,710 बोरी चावल-गेहूं पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ डीएम ने एफआईआर की संस्तुति कर दी है।

जिले की तेजतर्रार पहली महिला एसडीएम तिर्वा को सूचना मिलती है कि एक गोदाम में सरकारी कोटे का गेहूं और चावल रखा हुआ है। छापे के बाद मामला सही मिलता है। माल जब्त कर गोदाम में रखा लिया जाता है और आरोपी को पुलिस हिरासत में। इससे क्षेत्र में खलबली मची हुई है। एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने गाँव कनेक्शन को बताया, ‘‘राशन सरकारी निकला है, सरकारी गोदाम में रखा दिया गया है। डीएम साहब ने 3/7 के तहत एफआईआर की संस्तुति कर दी है। तिर्वा के खैरनगर रोड पर हंसापुर गाँव के निकट मां अन्नपूर्णा देवी गोदाम पर माल बरामद किया गया है।‘’

लेखपाल विवेक सोनी बताते हैं, ‘‘एसडीएम को सूचना मिलती है तो वह सीओ के साथ छापा मारती हैं। माल बरामद होने के दौरान राजस्व विभाग की टीम और पूर्ति विभाग के लिपिक को बुलाया जाता है। हम लोग भी मौके पर पहुंचते हैं। 795 बोरी चावल और 1915 बोरी गेहूं मिला है। सभी सरकारी बोरियों में भरा मिला। इसमें सील भी लगी है। खाद्य एवं रसद विभाग भी लिखा है।‘’

विवेक आगे कहते हैं, ‘‘आरोपी रंगे हाथो पकड़ा गया। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एफआईआर लिखने वाली है। उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।‘’

कुछ दिनों पहले भी पकड़ा था माल

जून में मंडी सचिव कन्नौज डॉ आदित्य यादव ने भी तिर्वा कृशि उप मंडी समिति में छापा मारकर सरकारी बोरियों में भरा अनाज पकड़ा था। उस समय 300 बोरियां बताई गई थीं। शनिवार की देर शाम पकड़ा गया माल भी एक आढ़ती का ही है, जो पहले वाले आढ़ती के निकट ही आढ़त खोले है।

Similar News