नेताओं के बैनर में दब गए साइनबोर्ड

Update: 2017-04-23 10:23 GMT
सड़क किनारे लगी होर्डिंग प्रचार का बढ़िया साधन मानी जाती हैं।

नवीन द्विवेदी, स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। शहर में प्रचार की बड़ी होड़ है अपने नेताओं को बधाई देने का सिलसिला जोरों पर है वहीं दूसरी ओर शादी बरात का सीजन भी चल रहा है।

सड़क किनारे लगी होर्डिंग प्रचार का बढ़िया साधन मानी जाती हैं तो सड़क के किनारे लगे साइन बोर्ड लोगों को रास्ता दिखाने के काम आते हैं। सड़क किनारे लगी इन्ही होर्डिंग पर लगने वाले टैक्स के माध्यम से नगर पालिका की मोटी आमदनी भी होती है और साइनबोर्ड के माध्यम से लोग अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच जाते हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पर उन्नाव नगर पालिका परिषद ने दोनों पर ही होर्डिंग लगा कर अपनी आमदनी बढ़ाने का नायाब तरीका खोज निकाला है। शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर लगे साइन बोर्ड पर नेताओं के होर्डिंग लगे नजर आते हैं। पर आम जनता को होने वाली परेशानी का हिसाब लगाना मुश्किल न होगा।

शहर के टेम्पो स्टैंड के पास ठेला लगाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि “ऊपर लिखा था कि कानपुर जाने के लिए किधर मुड़ना है और रायबरेली कितनी दूर है पर उसको बैनर से ढक दिया गया है अब विधायक,सांसद की फोटो लगी है तो कौन उतरवाए।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News