दो वर्ष से पुल की रेलिंग टूटी जिम्मेदारों का नहीं जा रहा ध्यान

Update: 2017-04-11 14:13 GMT
शारदा नहर के पुल की रेलिंग टूटने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं।

जीतेन्द्र सिंह, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

रायबरेली। शारदा नहर के पुल की रेलिंग टूटने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, इसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं कराया गया।

रायबरेली से सुल्तानपुर हाईवे पर शारदा नहर पर बने पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से आए दिन दुर्घटनाए हो रही हैं, कसेहटी गाँव के दिनेश कुमार अवस्थी कुछ दिन पहले यहीं घायल हो गए थे, जिससे उनका हाथ-पैर टूट गया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कसेहटी गाँव के बलबीर कुमार (56 वर्ष) कहते हैं, “दो वर्षों से रेलिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ख़त्म हो गया है, लेकिन इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।”

इस बारे में सदर एसडीएम निशा बताती हैं, “पुल टूटने की जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है। अब मामला संज्ञान मे आने के बाद विभागीय अधिकारियों को रेलिंग निर्माण का निर्देश दिया जाएगा और जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News