UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के पर्चों की बिक्री 27 मार्च से, तीन और चार अप्रैल को होंगे नामांकन

Update: 2021-03-27 06:11 GMT

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा। फोटो: गाँव कनेक्शन

लखनऊ। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 27 मार्च से नामांकन पत्रों (पर्चे) की बिक्री शुरू हो जाएगी। पहले चरण के लिए पर्चे दाखिल करने का समय तीन और चार अप्रैल को है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार और अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने जारी किए चुनाव कार्यक्रम में कहा है कि पहले चरण में 18 जिले रखे गए हैं। दूसरे चरण में 20 जिलों में निर्वाचन प्रक्रिया चलेगी। तीसरे चरण में भी 20 और चौथे व अंतिम चरण में 17 जनपदों में प्रक्रिया चलेगी मतगणना सभी जिलों में दो मई को एक साथ सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

ब्लॉक व जिला पंचायत में चलेगी प्रक्रिया

ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान पद की नामांकन प्रक्रिया ब्लॉकों में चलेगी। जिला पंचायत सदस्य पद की नामांकन की पूरी प्रक्रिया जिला पंचायत परिसर में चलेगी। मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा ब्लॉकों से होगी, लेकिन जिला पंचायत सदस्य पद के मतों की गिनती ब्लॉकों के सम्बंधित मतगणना स्थल पर जरूर होगी, उसका ऐलान जिला पंचायत से होगा।

लेकिन चुनाव में यह रहेगा खास

नामांकन दाखिल करने का समय सुबह आठ से शाम पांच बजे तक है। जांच भी सुबह आठ बजे से होगी। पर्चा वापस लेने का समय सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। उसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न बांटे जाएंगे। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक चलेगा।

पहले चरण में इस तरह दाखिल होंगे पर्चे

तीन और चार अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

पांच और छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

सात अप्रैल को पर्चा वापस लेने का समय रहेगा।

सात अप्रैल को ही चुनाव चिह्न बांटे जाएंगे।

पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा।


दूसरे चरण के चुनाव की यह हैं तारीखें

सात और आठ अप्रैल को पर्चे भरे जा सकेंगे।

नौ और 10 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी।

11 अप्रैल को पर्चा वापस लेने का समय है।

उसी दिन दोपहर तीन बजे से चुनाव चिह्न दिए जाएंगे।

19 अप्रैल को मतदान होगा।

तीसरे चरण की प्रक्रिया कुछ यूं चलेगी

13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

16 और 17 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी।

18 अप्रैल को पर्चे वापस लिए जा सकेंगे।

उसी दिन दोपहर तीन बजे से प्रतीक आवंटित होंगे।

26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

चौथे चरण के नामांकन 17 व 18 अप्रैल को

17 और 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल होंगे।

19 व 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

21 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लेने का समय है।

उसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न मिलेंगे।

29 अप्रैल को वोट पड़ेंगे।

Similar News