यूपी में अब तक डेढ़ लाख भू माफिया पहचाने गए, 42 पर लगा गुंडा एक्ट, आगे ये है तैयारी

Update: 2017-06-24 15:45 GMT
पोर्टल का शुभारंभ करते सीएम याेगी आदित्यनाथ साथ में हैं राज्यमंत्री अऩुपमा जायसवाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें करने के लिए नई वेबसाइट ansunwai.up.nic.in/abmp.html लॉन्च की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि करीब 5,895 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि और भू-माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 838 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया है।

इसके साथ ही 1035 भू-माफियाओं को चिह्नित कर गुंडा एक्ट के तहत 42, गैंगस्टर एक्ट के तहत 17 व अन्य धाराओं के आधीन 371 पर कार्रवाई की गई है।

अब तक 1,53,808 अतिक्रमणकर्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ 16,505 राजस्व/सिविल मुकदमे दर्ज किए गए व 940 मामलों में कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- अवैध कब्जे के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत

Similar News