बाराबंकी : तहसील परिसर में खड़ी ट्राई साइकिलें दिव्यांगों का सहारा बनने के लिए कर रहीं इंतजार 

Update: 2017-05-29 22:24 GMT
तहसील परिसर में ट्राई साइकिलें।

बाराबंकी। जनपद की तहसील सिरौली-गौसपुर में दिव्यांगों को वितरित करने के लिए लगभग सैकड़ों ट्राई साइकिलें शासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं थीं। बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराई गईं ये सभी साइकिलें कई महीने से तहसील परिसर में पड़ी-पड़ी सड़ रहीं हैं। क्षेत्र के दिव्यांगों को आज भी इंतज़ार है कि कब इन साइकिलों को वितरित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पर्यटन नक़्शे में शामिल होने के बावजूद विकास का इंतजार कर रहा देवा

सरकार बदलने के बाद एक बार फिर से यह विश्वास क्षेत्र के दिव्यांगों में जगा है कि आज नहीं तो कल इनका वितरण किया जाएगा। इसी विषय में जब तहसीलदार शिवमूर्ति सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया, “निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. रौशन जैकब के समय में एक बार इन ट्राई साइकिलों को वितरण करने की तारीख फिक्स हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वितरण नहीं हो पाया था। मौजूदा समय में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी से बात हो गई है, बहुत जल्द इन ट्राई साइकिलों का वितरण कर दिया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News