यूपी में तपिश, पारा 40 के पार जाने के आसार

Update: 2017-04-17 10:21 GMT
यूपी में पारा 40 के पार जाने के आसार।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।

यूपी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, झारखंड व बिहार में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। इससे जुड़े क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना भी है। गुप्ता के अनुसार राजधानी में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आसपास के प्रदेशों में बारिश होने के आसार हैं, लेकिन तापमान पर इसका खास असर देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 20.1 डिग्री, बनारस का 20 डिग्री, झांसी का 21.3 डिग्री और झांसी का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News