विजय माल्या की किंगफिशर हाउस की नीलामी खत्म, नहीं मिला खरीददार

Update: 2016-03-17 05:30 GMT
gaon connection vijay malya

मुंबई। विजय माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर के मुंबई महानगर के मुख्यालय भवन ‘किंगफिशर हाउस’ की नीलामी आज खाली गई। इस इमारत के लिए कोई बोली नहीं मिलने से बैंकों को इस बंद पड़ी एयरलाइन से अपने बकाया कर्ज़ों को वसूल करने की कोशिश को झटका लगा है।

माना जा रहा है कि इमारत पर मुकदमेबाज़ी की आशंका और नीलामी में उंचे बेस प्राइस के कारण खरीददार आगे नहीं आए। इस इमारत की नीलामी में न्यूनतम बेस प्राइस 150 करोड़ रुपए रखा गया था। मुंबई के अंतर्देशीय हवाईअड्डे के पास विले पार्ले में बनी इस इमारत का निर्मित क्षेत्र 17,000 वर्ग फुट है। इसकी नीलामी सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई थी। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक कंसोर्टियम के लिए एसबीआई कैप्स द्वारा आयोजित इस नीलामी प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "कोई बोली लगाने वाला नहीं आया। मुझे लगता है कि न्यूनतम मूल्य ज्यादा होने के कारण ऐसा हुआ।" उन्होंने कहा, किंगफिशर हाउस के लिए न्यूनतम मूल्य 150 करोड़ रुपए तय किया गया था। सूत्रों ने बताया कि 17 सदस्यों वाला यह कंसोर्टियम जल्दी ही समीक्षा बैठक करेगा और इसमें न्यूनतम मूल्य पर भी चर्चा होगी।

Similar News