डेंगू की रिपोर्ट में देरी पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पर 25 हजार का जुर्माना 

Update: 2016-10-03 15:37 GMT
डेंगू की रिपोर्ट में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार।

दिल्ली। दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर केजरीवाल सरकार की मुसीबतें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने डेंगू जांच में असफल रहने वाले अधिकारियों के बारे में हलफनामान दायर नहीं करने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

कोर्ट की सख्ती के बाद स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने हलफनामा दायर करने के लिए 24 घंटे की मोहलत की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि जब लोग मर रहे हैं आपको 24 घंटे की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को नोटिस भेजकर डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की जानकारी मांगी थी।

सतेंद्र जैन। फाइल फोटो

Similar News