4 हजार रुपये बदलवाने बैंक पहुंचे राहुल गांधी, कहा- मोदी और मीडिया को नहीं दिख रहा गरीबों का कष्ट

Update: 2016-11-11 16:23 GMT
संसद मार्ग की एसबीआई ब्रांच में राहुल गांधी। फोटो- साभार एएनआई

दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचे। संसद मार्ग पर एसबीआई ब्रांच पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों की दिक्कत नजर नहीं आ रही है। वो चार हजार रुपये बदलवाने बैंक आए हैं, और चाहे जितना वक्त लगे बदलवाकर ही जाएंगे।

राहुल ने कहा कि मैं दर्द में लोगों के साथ खड़ा हूं। ये लाइन में लगे मेरे लोग है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडियो को भी लोगों का दर्द समझ नहीं आ रहा है।

बैंक के अंदर प्रवेश करने से पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों को दिक्कत हो रही है। राहुल ने मीडिया के बार-बार पूछने पर कहा कि ये बात न आपको (मीडिया) को समझ आएगी न सरकार और न उन करोड़पतियों को समस्या सिर्फ गरीबों को हो रही है।

वहीं विपक्ष ने कहा कि राहुल सिर्फ खबर बनाने के लिए बैंक पहुंचे हैं।

Similar News