जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, तीन मजदूरों की मौत, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Update: 2017-01-09 12:47 GMT
भारत-पाकिस्तान सीमा पर मुस्तैदी से तैनात जवान।

जम्मू-कश्मीर। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला हुआ है। देर रात आतंकियों ने सीमा के पास अखनूर सेक्टर में बटाल गांव में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन कर्मचारियों की मौत की खबर हैं, सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर रखा है।

ये हमला सीमा से सटे इलाके में कैंप पर रात 1-2 के बीच हुआ है। इस हमले में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। ये तीनों जीआरईएफ के लिए काम कर रहे मजदूर बताए जा रहे हैं। कैंप में अंदर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आतंकियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाबल पूरी सर्तकता बरत रहे हैं। डिफेंस पीआरओ मनीष मेहता ने कहा कि रात 1 बजकर 15 मिनट पर ये हमला हुआ, जिसमें 3 कर्मचारियों की जान चली गई। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। हमले के चलते अखनूर सब-डिविजन में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं।

Similar News