हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह के दो मौलाना पाकिस्तान में लापता 

Update: 2017-03-17 19:51 GMT
हजरत निजामुद्दीन दरगाह

नई दिल्ली(भाषा)। हज़रत निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादा नशीन और उनके भतीजे के पाकिस्तान में लापता होने का मुद्दा भारत ने पाकिस्तान के समक्ष उठाया है। वह दोनों पाकिस्तान से लापता हो गए हैं। इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी।

सुषमा स्वराज ने कहा कि कराची हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सैयद आसिफ निजामी और उनके भतीजे नाजिम निजामी लापता हैं। पाकिस्तान की सरकार से दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी मांगी गई है।

स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘हमने यह मुद्दा पाकिस्तान की सरकार के समक्ष उठाया और उनसे पाकिस्तान में दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी मांगी। कराची हवाईअड्डे पर उतरने के बाद से वह लापता हैं.'' 80 वर्षीय सैयद आसिफ निजामी हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादानशीन हैं।

जियारस के लिए गए पाकिस्तान।

स्वराज ने बताया, ‘‘80 वर्षीय सैयद आसिफ निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी आठ मार्च 2017 को पाकिस्तान गए थे। वह दोनों लाहौर में मशहूर दाता दरबार दरगाह गए थे जहां से उन्हें बुधवार को कराची के लिए विमान यात्रा करनी थी।’’

दरगाह जाने के लिए लाहौर यात्रा पर निकलने से पहले दोनों अपने रिश्तेदारों से मिलने आठ मार्च को कराची गए थे।

निजामुद्दीन दरगाह और दाता दरबार के बीच उलेमाओं के आने जाने का सिलसिला परंपरा का एक हिस्सा है।

Similar News