बजट से पहले कांग्रेस का हंगामा, कांग्रेस की मांग स्थगित हो सदन

Update: 2017-02-01 11:07 GMT
वित्त मंत्री के रुप में चौथा बजट पेश करेंगे अरुण जेटली

नई दिल्ली। देश के आम बजट में आम नागरिकों को कई राहतें मिल सकती हैं। नोटबंदी के बाद सरकार पर भी कुछ खास राहते देने का दबाव है। ये पहली बार है जब रेल बजट आम बजट का हिस्सा होगा।

लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी साफ कर दिया है कि बजट आज ही पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई अहमद साहब के निधन का हम सबको दुख है लेकिन बजट से आम लोगों का हित जुड़ा हुआ है इसलिए उसे रोका नहीं जा सकता है। इससे पहले नेता विपक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने कहा था कि बजट एक दिन बाद पेश होने में कोई नुकसान नहीं है। लालू ने भी बजट टालने की बात की है। हालांकि बीजेपी समेत कई अर्थशास्त्री और जानकार बजट के पक्ष में थे।

Similar News